उत्तराखंडपुलिस डायरी

37 नशीले इंजेक्शन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। मेडिकल के आधार पर जमानत में आए नशे के सौदागर ने पुनः की नशे की तस्करी की। जिसे पुलिस ने 37 नशीले इंजेक्शनों व तस्करी में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली हल्द्वानी पुलिस व एसओजी ने एक सूचना के बाद जमानत पर जेल से बाहर आए नशे के तस्कर को पुनः नशे की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आंवला पुलिस स्टेशन से आगे गौलपुल की ओर सड़क किनारे बने यात्री शेड के सामने से एक नशे के अपराधी जो कि मेडिकल के आधार पर जमानत पर बाहर था, पुनः अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नशे की तस्करी कर रहा था, को नशे के 37 इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद दानिश उर्फ पिडारी निवासी उजाला नगर वनभूलपुरा बताया। बताया कि उसने ये नशीले इंजेक्शन शादाब उर्फ रेहान, निवासी बहेड़ी, उत्तर प्रदेश से खरीदे थे। शादाब उर्फ रेहान के खिलाफ भी धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!