उत्तराखंडचुनावीं दंगल
*ऋषिकेश में निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार का खुला चुनावी कार्यालय*
ऋषिकेश: 04 अप्रैल।ऋषिकेश लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने लगी है इसके साथ ही प्रत्याशियों ने अपना प्रचार भी तेज कर दिया है गुरुवर को हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलिया प्रत्याशी उमेश कुमार ने ऋषिकेश में रोड शो किया इसके बाद देहरादून रोड स्थित एक दुकान में अपना चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया इस मौके पर कहा कि कथनी और करनी में फर्क होता है भाजपा और कांग्रेस जो कहती है वह करके नहीं दिखाती उमेश कुमार जो कहता है वह करके दिखाता है इसलिए जनता को भी मन बनाना होगा कि ब्यानबाजी करने वाले नेता को संसद में भेजना है या काम करने वाले को । इस दौरान रिटायर्ड यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह मनदीप सिंह विकास अग्रवाल राधे सैनी आदि तमाम कार्यकर्ता आदी मौजुद रहे।