उत्तराखंडपुलिस डायरी

पुलिस व नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से तस्कर घायल

रुद्रपुर। काशीपुर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम की नशा तस्कर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नशा तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।आरोपी के पास से एक तमंचा और स्मैक बरामद हुई है। घटना के बाद एसएसपी ने अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
उधम सिंह नगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक नशे के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी का पुलिस हिरासत में इलाज चल रहा है। दरअसल, बीती रात काशीपुर थाना पुलिस और एसओजी क्षेत्र में संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी। तभी काशीपुर के कब्रिस्तान के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। जिसे टीम ने रोकने का इशारा किया गया। लेकिन मोटरसाइकिल सवार वाहन को तेज गति में भगा कर ले गया। पीछा करने पर बाइक सवार ने टीम पर फायर झोंक दी।
जवाबी कार्रवाई में टीम ने भी फायर की गई। जिसमें तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। तलाशी के दौरान आरोपी से एक तमंचा और स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी को अस्पताल ले गई, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसपी काशीपुर मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुनाजिर पुत्र नसरत, निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर बताया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!