ऋषिकेश,30 जुलाई। ऋषिकेश प्रधान गुरमेल सिंह जस्सल की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमे एहम मुद्दा यह था की गुरुद्वारा सिंह सभा की एक संपत्ति देहरादून रोड पर है जहा पर पूर्व में गुरुद्वारा साहिब था । गुरुद्वारा साहिब रेलवे रोड पर शिफ्ट होने के बाद वह संपत्ति खाली पड़ी है उक्त बिल्डिंग में गुरमेल सिंह जैसल द्वारा एक सर्व सहमति से मता पास किया गया था कि गुरुद्वारा साहिब की संपत्ति धर्मार्थ के कार्यों के लिए होती है जिसमे वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, व यात्रियों के रहने के लिए यात्री निवास खोला जाए जिससे कि सामाज हित में कार्य किया जा सके लेकिन कुछ भूमाफियाओं की गंदी नजर उक्त बिल्डिंग पर पड़ चुकी है कमेटी के कुछ लोगों के साथ मिली भगत करके भूमाफियाओ का उक्त संपत्ति को खुर्द बुर्द करने का प्रयास लगातार जारी है जिस तरह पूर्व में वर्ष 2019 में भी गुरुद्वारा साहिब की एक संपत्ति जो जीवनी माई मार्ग पर स्थित थी उसको कमेटी के कुछ सदस्यों ने भूमाफियाओं के साथ मिली भगत करके 2019 में खुर्द कर दिया गया था जिसका एक पैसा भी गुरु घर में नहीं आया गुरुद्वारे की संपत्तियां धार्मिक कार्यों के लिए होती है ना कि किसी निजी स्वार्थ के लिए लेकिन माफियाओं की मिलीभगत से उक्त संपत्तियों का निजीकरण करके उक्त संपत्तियों को खुर्द बुर्द किया जा रहा है जिसके लिए गुरमेल सिंह जी द्वारा बुलाई गई मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि उक्त संपत्ति को खुर्द बुर्द होने नहीं दिया जाएगा उक्त संपत्ति पर धर्मार्थ के कार्य ही किए जाएंगे इसके लिए हर संभव प्रयास, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी बैठक में मोजूद व्यक्तियों की सहमति से यह निर्णय लिया गया उक्त बैठक में गुरमेल सिंह जैसल, दर्शन सिंह, बूटा सिंह, हिम्मत सिंह, बलवंत सिंह, हरविंदर सिंह, भानु प्रताप सिंह, जत्थेदार भगत सिंह, जगजीत सिंह जग्गा, मनप्रीत सिंह बंसल, निर्मल सिंह, धीरा सिंह, दीदार सिंह आदि मौजूद रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
‘नेत्रदान एक सामाजिक दायित्व”
January 22, 2026
Check Also
Close
-
गीता प्रेस की ‘कल्याण’ पत्रिका के शताब्दी अंक का भव्य विमोचनJanuary 22, 2026




