ऋषिकेश: ऋषिकेश विस्थापित स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आज “विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस” के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का नेतृत्व एम्स ऋषिकेश (AIIMS) के सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार द्वारा किया गया।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। डॉ. कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व, तनाव प्रबंधन, और आत्महत्या रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हम अपने जीवन में छोटी-छोटी आदतों को बदलकर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।
कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न सवाल पूछे। स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल के समन्वयक अमित गाँधी, ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के सेमिनार छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को समझने और उनके विकास में सहायक होते हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने डॉ. संतोष कुमार और एम्स टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य श्रीमती तरंग बेली, उप-प्रधानाचार्य अमित ममगाइं, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, मनोज रावत आदि उपस्थित थे।