उत्तराखंडहादसा

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, पांच यात्री खाई में गिरे, दो की मौत

घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

11ः20 बजे करीब ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से हुआ हादसा
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया है। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास अचानक हुए भूस्खलन से पांच यात्री खाई में गिर गए। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।
अवगत कराना है कि केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर आज जंगलचट्टी गधेरे के पास समय 11ः20 बजे करीब ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने के कारण इस क्षेत्र में आवागमन कर रहे यात्री, डण्डी व कण्डी संचालक इसकी चपेट में आ गये थे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरा, जिसकी चपेट में पांच यात्री आ गए। सभी यात्री उस समय पैदल यात्रा कर रहे थे। मलबा गिरने के चलते यात्रियों का संतुलन बिगड़ गया और वे गहरी खाई में जा गिरे।
प्रदेश में इन दिनों प्री-मानसून की बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी स्थिति में प्रशासन व मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। यात्रा मार्ग पर मलबा गिरने की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन द्वारा इलाके की निगरानी की जा रही है ताकि आगे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!