उत्तराखंडमनोरंजन

लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि एवं मोहन फाउंडेशन ने 40वें नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया

ऋषिकेश : लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि एवं मोहन फाउंडेशन द्वारा जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आदर्श नगर, ऋषिकेश में 40वें नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम के 48 भैया-बहनों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में बहन हर्षिता ने प्रथम स्थान, भैया रघुनंदन ने द्वितीय स्थान तथा बहन जीविका प्रजापति और भैया सक्षम नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मोहन फाउंडेशन के संचित अरोड़ा ने भैया-बहनों को आँखों की सुरक्षा एवं अंगदान के महत्व पर उपयोगी जानकारियाँ प्रदान कीं। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के अंगदान से संबंधित आकर्षक पोस्टर बनाकर समाज को अंगदान का संदेश दिया।
विद्यालय के उपाध्यक्ष गोपाल नारंग ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम में पर्यावरणविद् हेमंत कुमार गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल, श्रीमती संतोष डबराल, श्रीमती अपर्णा रावत, राजीव अरोड़ा तथा विद्यालय के पुरातन छात्र आशु पाहवा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!