उत्तराखंडप्राधिकरण

ऋषिकेश में 21 दुकानों पर चला एमडीडीए का पीला पंजा

बिना नक्शा पास कराए बना दी थी दुकानें

ऋषिकेश। ऋषिकेश शहर में गंगानगर स्थित श्री भरत मंदिर स्कूल के मैदान में बिना नक्शा पास कराए बनाई गई 21 दुकानों पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने बुलडोजर चला दिया है। उम्मीद है कि शाम तक बुलडोजर सभी दुकानों को ध्वस्त कर देगा। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस और एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है।
ऋषिकेश के नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश के गंगानगर स्थित श्री भरत मंदिर स्कूल के निकट बिना नक्शा पास के 21 दुकानें बनाई गई है। इन दुकानों का नक्शा पास कराने के लिए बिल्डर को कई बार नोटिस देकर समय दिया गया। लेकिन बिल्डर ने नक्शा पास करने को लेकर कोई भी प्रक्रिया ठीक तरीके से नहीं की। नोटिस पर नोटिस दिए जाने के बाद आखिर में पीठासीन अधिकारी ने दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश पारित किए।
फिलहाल दो बुलडोजर दुकानों को ध्वस्त करने के लिए लगाए गए हैं। कुल 21 दुकानों को ध्वस्त किया जाना है। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस और एक प्लाटून पीएसी को मौके पर बुलाया गया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि फिलहाल दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कोई विरोध नहीं हुआ है। पुलिस और पीएसी मौके पर तैनात है।
आपको बता दें कि ऋषिकेश एमडीडीए के द्वारा की गई यह कार्रवाई अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले इस तरह के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं इस एक्शन के बाद बिना नक्शा पास के निर्माण करने वाले बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!