आस्थाउत्तराखंड

मंत्री अग्रवाल ने मंदिर के टीन शेड बनाने के लिए 5 लाख की घोषणा

ऋषिकेश, 28 नवंबर। श्री शिरडी साईं धाम मंदिर के वार्षिक उत्सव पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान साईं बाबा के मंदिर में उन्होंने माथा टेक कर देश व प्रदेश की उन्नति की कामना की। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने मन्दिर में टीन शेड बनाने के लिए 05 लाख रुपए विधायक निधि देने की घोषणा की।

परशुराम चौक स्थित साईं बाबा के मंदिर परिसर पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि जिस स्थान पर मंदिर होते हैं वहां साक्षात ईश्वर का निवास् होता है। वहां सदैव सकारात्मकता रहती है। ऐसी जगहों पर नकारात्मकता चाहकर भी नहीं पहुंच पाती।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश ऋषियों की तपोभूमि हैं, यहां मंदिर, मठ और अन्य धार्मिक स्थलों का हब है। उन्होंने कहा कि यहां साईं बाबा के भी अनेक भक्तगण हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से ईश्वर की पूजा करने पर मनोकामना सिद्ध होती है।

इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने साईं संध्या में साईं बाबा के भजनों का श्रवण किया। साथ में साईं बाबा से देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर श्री साईं बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक थापा, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, शिव कुमार गौतम, राजपाल खरोला, रूपेश गुप्ता, एकांत गोयल, हरीश आनंद, शैलेंद्र बिष्ट, राजेश मनचंदा, एसपी अग्रवाल, दिनेश शर्मा, केके शर्मा, गौरव कैंथोला, संजय कपूर, ओम प्रकाश मुल्तानी, वेद प्रकाश ढींगरा, शिवम टुटेजा, मयंक शर्मा, नीरजा गोयल, शिवानी गुप्ता आदि साईं भक्त उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!