मुनिकीरेती पुलिस ने तपोवन क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान
ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने बाहरी संदिग्धों की पहचान को लेकर अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को तपोवन क्षेत्र के अंतर्गत होटल तथा ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों, नौकरों, निर्माणधीन भवनों में काम करने वाले मजदूरो व निवासरत किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन किए जाने से पूर्व तपोवन क्षेत्र में सत्यापन कराए जाने हेतु लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया गया।निर्धारित समय पर सत्यापन न कराए जाने पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाने हेतु सूचना प्रसारित की गई ।सत्यापन अभियान में बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों सहित कुल 185 लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया। इंस्पेक्टर रितेश साह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस टीरम में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत,चौकी प्रभारी गूलर उप निरीक्षक कमल कुमार, हेका. शिवकुमार, सोहन राणा, कांस्टेबल देवराज, मुकेश चमोली आदि शामिल रहे।