उत्तराखंडजनहित

सड़क पर कीचड़ होने से लोगों को आवाजाही में हो रही परेशान, जिम्मेदार बने हैं मूकदर्शक

ऋ​षिकेश। शहर में एक ओर नगर निकाय के चुनाव होने जा रहे है। विकास कार्यों के लेकर जहां निर्वतमान पार्षद व जनप्रति​धि जनता के बीच जाएंगे। वहीं नगर निगम क्षेत्र के वापूग्राम की गली नंबर तीन की सड़क पर कीचड़ से भरा हुआ है। सीवर लाइन का कार्य करने के लिए खोदने के कारण सड़क कई जगहों पर धंस गई है। सड़क पर कीचड़ होने के कारण वाहन फंस रहे हैं। जिसकी अभी कोई सुध नहीं ले पाया है। स्थानीय लोगों को कहना है कि इस वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या का जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि निकाय चुनाव मेें विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर जनप्रतिनि​धियों से सवाल किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!