
एचआईएमएस में 4 से 7 अक्टूबर तक सिमुलेशन-आधारित चिकित्सा शिक्षा का महाकुंभ
डोईवाला- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS), जौलीग्रांट में 4 से 7 अक्टूबर तक ‘सिम्यूलस 10’ का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन चिकित्सा शिक्षा में सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति व सिम्यूलस-10 आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.अशोक देवराड़ी ने बताया कि ‘सिम्यूलस 10’ स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है, जो आने वाले समय में चिकित्सा क्षेत्र की गुणवत्ता और दक्षता को और सशक्त बनाएगी।
हेल्थकेयर सिमुलेशन पर आधारित प्रतिष्ठित सम्मेलन “सिम्यूलस-10” का के अंतर्गत 11 प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी। इसमें 7 एचआईएमस जबकि 4 एम्स ऋषिकेश में की जाएंगी। ये वर्कशॉप्स हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (HIMS), जॉली ग्रांट और एम्स ऋषिकेश में आयोजित की जाएँगी। इस वर्ष सम्मेलन की थीम है – “हेल्थकेयर सिमुलेशन फॉर क्वालिटी एंड सेफ्टी।”
वर्कशॉप्स के दौरान प्रतिभागियों को अत्याधुनिक सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें नवजात शिशु देखभाल, एनिस्थिसिया, इमरजेंसी मेडिसिन, महिला एवं प्रसूति, क्रिटिकल केयर तथा हेल्थकेयर शिक्षा में वर्चुअल रियलिटी के उपयोग जैसे विषय शामिल होंगे। एआर-वीआर के माध्यम से नर्सेज और अंडर ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसका विशेष आकर्षण होगा “सिमवार्स”– एक प्रतिस्पर्धात्मक टीम-आधारित सिमुलेशन इवेंट, जिसमें प्रतिभागियों को रियल-टाइम क्लिनिकल परिदृश्यों में अपनी क्राइसिस मैनेजमेंट, संचार क्षमता और टीमवर्क जैसी कुशलताओं का प्रदर्शन करना होगा।
देशभर से चिकित्सक, विद्यार्थी और नर्सिंग स्टाफ इसमें भाग लेंगे। मुख्य सम्मेलन का आयोजन 5 अक्तूबर 2025 को होगा, जिसके बाद 6 व 7 अक्तूबर को दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए जाएँगे। इस अवसर पर देश-विदेश के प्रमुख विशेषज्ञ, चिकित्सक, नर्स, शिक्षक एवं स्वास्थ्यकर्मी एक साथ जुटेंगे।