उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन

हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का समापन

स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए संतुलित आहार जरूरी

क्रियेटिव कैनवास में शिखा बिष्ट रही प्रथम

डोईवाला: हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का समापन हो गया है। इस दौरान बेहतर जीवन के लिए सही खानपान अपनाएं थीम पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
शनिवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के आहार विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित क्रियेटिव कैनवास में शिखा बिष्ट ने प्रथम, अंजलि नेगी ने द्वितीय, गौरी भाटिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं फोटोग्राफी में कोरिन बारा ने पहला, शहनवाज अंसारी ने दूसरा व कार्तिकेय नारायणन ने तीसरा स्थान हासिल किया। कुकिंग प्रतियोगिता में नीति सैम्युल प्रथम, निशा अधिकारी द्वितीय व निकिता ज्ञानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेम चंद्र ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए संतुलित आहार जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिशु अवस्था से लेकर किशोरावस्था, गर्भावस्था और वृद्धावस्था तक सभी के लिए संतुलित पोषण जरूरी है। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक कर उन्हें संतुलित आहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य स्वास्थ्य निदेशक मध्य रेलवे अस्पताल डॉ. सविता देवरारी ने कहा कि पोषण की प्रक्रिया जन्म से शुरू होकर जीवन भर जारी रहती है। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहतर खानपान की आदत को विकसित करना जरूरी है। उन्होंने आहार विशेषज्ञों को पोषण को सामुदायिक स्तर तक पहुँचाने की बात कही। इससे पूर्व डायटिशियन इंचार्ज स्वाति पुरोहित ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मानसी पंचभैया के संचालन में चले कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक रीना हाबिल, डयटिशियन प्रीति शर्मा, नेहा वशिष्ठ, अंजलि वर्मा, गुंजन तोमर, अर्चना रानी आदि उपस्थित रहे।

👉हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में जुटेंगे देशभर के ईएनटी विशेषज्ञ

👉ईएनटी विभाग की ओर  मिडटर्म फोनोकॉन-2025 का किया जा रहा आयोजन

*डोईवाला-* हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में देशभर के नाक, कान एवं गला (ईएनटी) विशेषज्ञ चिकित्सक जुटेंगे। इससे संबंधित रोगों के उपचार को वह मंथन करेंगे। जटिल रोगियों  में मिल सकता है फायदा। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.एसएस बिष्ट ने बताया कि 07 सितंबर को मिडटर्म फोनोकॉन 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
डॉ.बिष्ट ने बताया कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यलाय (एसआरएचयू) के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना मुख्य अतिथि होंगे। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस), जौलीग्रांट की ओर से फोनोकॉन-2025 सम्मेलन देशभर से ईएनटी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं व विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करता है। जहां वे स्वर विज्ञान, वाणी विकारों व संबंधित क्षेत्रों में नवीनतम शोध, तकनीक व अनुभव साझा करते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!