उत्तराखंड डिजिटल मीडिया क्लब, ऋषिकेश की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

ऋषिकेश। डिजिटल पत्रकारिता को संगठित स्वरूप देने और मीडिया कर्मियों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से उत्तराखंड डिजिटल मीडिया क्लब, ऋषिकेश की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस अवसर पर सर्वसम्मति से मनीष शर्मा को अध्यक्ष, शिवम् सक्सेना को कोषाध्यक्ष, अशीष श्रीवास्तव को महामंत्री, तथा वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश मिश्रा, सुनीता मिश्रा और दिलीप कुमार को क्लब का संरक्षक नियुक्त किया गया। वहीं, शिबू पोसवाल ,अनुज कुमार को सदस्य के रूप में चयनित किया गया है।
इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि बीते काफी समय से ऋषिकेश में डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों के लिए एक सशक्त मंच की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। लंबे समय से पत्रकारों के हितों और अधिकारों के लिए ऐसे क्लब के गठन की मांग उठ रही थी। अंततः यह पहल क्षेत्र के सभी डिजिटल मीडिया कर्मियों के लिए एक सकारात्मक कदम साबित होगी।
अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य डिजिटल पत्रकारों को एकजुट कर पारदर्शी और सशक्त मीडिया व्यवस्था की दिशा में कार्य करना है। साथ ही, पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।





