उत्तराखंडराष्ट्रीय राजमार्ग

दीपावाली से पूर्व राज्य मार्गो की बदलेगी तस्वीर: ओम प्रकाश

मुख्य अभियंता पौड़ी की देख-रेख में हो रहा डामर बिछाने का कार्य

रुद्रप्रयाग। इन दिनों जिले के राज्य मार्गो की स्थिति को सुधारने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। जगह-जगह राज्य मार्ग पर बने गड्डे और उखड़े डामर को ठीक किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग को दीपावली से पूर्व राज्य मार्ग पर डामर बिछाने और अन्य लिंक मार्गो को 31 अक्टूबर तक दुरुस्त करने का लक्ष्य मिला है, जिसके तहत विभाग भी तेजी के साथ कार्य करने में जुटा है। मुख्य अभियन्ता लोनिवि पौड़ी की देख-रेख में सड़कों को गड्डा मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रहे।
जनपद में लोनिवि रुद्रप्रयाग के विभिन्न मार्गों पर 92 किमी के पैच मरम्मत का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष अब तक लगभग 30 किमी पैच मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। सचिव लोनिवि के निर्देश पर मुख्य अभियंता पौड़ी ओम प्रकाश भी डामर कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं और मौके पर कार्य की गुणवत्ता को देख रहे हैं, जिससे डामर कार्य की गुणवत्ता पर कोई सवाल खड़ा ना करे। मुख्य अभियंता ने घनसाली-तिलवाड़ा (राज्य मार्ग संख्या-15) एवं मयाली-गुप्तकाशी (राज्य मार्ग संख्या-37) का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रान्तीय खण्ड लोनिवि रुद्रप्रयाग एवं निर्माण खण्ड लोनिवि ऊखीमठ द्वारा पैच मरम्मत के किये गये कार्यों की गुणवत्ता पर सन्तुष्टि व्यक्त की और निर्देशित किया कि महत्वपूर्ण मार्गों पर पैच मरम्मत का कार्य दीपावली से पूर्व एवं अन्य मार्गों पर पैच मरम्मत का कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाए, इसको लेकर सचिव लोनिवि द्वारा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य मार्गो और अन्य लिंक मार्गो में गड्डे होने तथा डामर उखड़ने से दुर्घटना का भय बना रहता है, जबकि ग्रामीण जनता को भी हिचखोले खाकर यात्रा करनी पडती है, जिस कारण उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीण जनता एवं तीर्थ यात्रियों की समस्या को देखते हुए राज्य मार्गो और अन्य ग्रामीण लिंक मार्गो की स्थिति को सुधारा जा रहा है। यह कार्य इस माह पूर्ण हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!