उत्तराखंडपुलिस डायरी

हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर,दूसरा फरार

ढेर हुआ बदमाश श्रीबालाजी ज्वेलर्स डकैती कांड में था शामिल

हिस्ट्री शीटर था मृतक, फरार बदमाश की तलाश तेज
हिमाचल के ऊना में भी दिया था डकैती का प्रयास
पंजाब का रहने वाला है मृतक बदमाश
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बालाजी ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है। बीती देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से बताया गया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में पुलिस ने जिस डकैत का एनकाउंटर किया है उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की (पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब) के तौर पर हुई है। सतेंद्र की शिनाख्त शोरूम मालिक ने भी कर दी है। सतेंद्र पाल सिंह पर पंजाब में दो एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हिमाचल के ऊना में भी बदमाश डकैती के प्रयास में शामिल था।
घटना के लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार रात करीब 9ः30 बजे से लगातार चेकिंग की जा रही थी। सभी थाना क्षेत्र में यह चेकिंग एसपी सिटी के नेतृत्व में कराई जा रही थी। इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों ने बहादराबाद पथरी रोह पुल के पास से भागने की कोशिश की है। बहादराबाद क्षेत्र से पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और पथरी रोह पुल की ओर भाग निकले। उनकी गाड़ी आगे जाकर स्लिप हो गई और उसके बाद वो उठ कर जंगल की ओर भागने लगे।
पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया, जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि फरार बदमाश की तलाश जारी है, जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल की पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!