
रुड़की। भाजपा पार्षद को बिजली विभाग ने जोर का झटका दिया है। इस माह आए बिजली के बिल को देखकर उनके होश उड़े हुए है। दरअसल उनके यहां हाल ही में स्मार्ट मीटर लगा है और इस मीटर के लगने से पहले जो बिल माइनस में था वह सीधे एक लाख रुपए का आंकड़ा पार कर गया।
रुड़की नगर निगम के सोलानीपुरम वार्ड निवासी रमेश जोशी की पत्नी भाजपा से पार्षद निर्वाचित हुई थी। उन्होंने अपने घर में सोलर प्लांट लगवाया हुआ था इस सोलर प्लांट का उन्हें काफी लाभ मिल रहा था और उनके घर का बिल लगातार माइनस में ही आ रहा था। रमेश जोशी के अनुसार मई माह में भी उनका बिल करीब चार हजार से अधिक माइनस में था।
उस बिल के आने के बाद विद्युत विभाग ने उनके घर स्मार्ट मीटर लगाया, अब उनके घर जून माह का बिजली का बिल पहुंचा तो यह बिल देखकर उनके होश उड़ गए। बिल की राशि एक लाख नौ हजार से अधिक थी। उन्हें यकीन नहीं हुआ कि यह बिल उनका है। बिल आने के बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता की। हालांकि अभी कोई समाधान नहीं हो पाया है।