उत्तराखंडराजनीति

विस्तारकों की योजना ने बनाया लोस चुनाव मे जीत को आसानः धामी

प्रदेश नेतृत्व ने की लोस और विस विस्तरकों से चर्चा
देहरादून। लोकसभा चुनावों मे सांगठनिक आभार बैठक में आज सीएम एवम प्रदेश प्रभारी ने भाजपा लोकसभा एवम विधानसभा विस्तारकों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विस्तारक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे चुनावों में मिली शानदार जीत की महत्वपूर्ण कड़ी बताया।
राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में आयोजित इस बैठक को राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी एवम प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने संबोधित किया। इस दौरान सीरम श्री पुष्कर धामी ने सभी लोकसभा एवं विधानसभा विस्तारकों की चुनावों में उनकी भूमिका के लिए जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख, बूथ से लेकर विधानसभा एवं लोकसभा स्तर तक कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनावी प्रक्रिया के लिए सक्रिय करना, साथ ही उनके माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के मध्य पहुंचाने का जो काम विस्तारकों में किया है उसने पार्टी की जीत को बेहद आसान किया है। पार्टी जब कैडर आधारित संगठन होने का दावा करती है तो विस्तारक कार्यक्रम योजना आज उसका महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व ने सभी विस्तारकों से उनके अनुभवों को लेकर चर्चा की और भविष्य में इस योजना में सुधार को लेकर सुझाव लिये।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ सीट के सभी विधानसभा विस्तारकों से लोकसभानुसार अलग अलग चर्चा की गई । इस दौरान उनके अनुभवों, समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता से लेते हुए आगामी रणनीति में उपयोग किया जाएगा ।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विस्तारक कार्यक्रम संयोजक कुंदन परिहार, सह संयोजक ऋषि राज कंडवाल, प्रदेश कार्यालय सचिव  कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, राजेंद्र नेगी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, राजेंद्र ढिल्लो समेत लोकसभा विस्तारक, विधानसभा विस्तार प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!