उत्तराखंडपुलिस डायरी

पुलिस की साफ चेतावनी, उपद्रव करने वाले कावंडियों को नहीं बख्शा जाएगा

हरिद्वार। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों की बैठक लेकर साफ निर्देश दिए है कि कावंडियों के कांवड मेले में नुकील वस्तु, लाठी, डंडे व हथियार लाने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा लेकिन सीएम के आदेश का पालन कराने में पुलिस कोशिश कर ही है फिर भी वह नहीं रूक पा रही है। जिसके कारण बहादराबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ से कार टकरा जाने पर बवाल हो गया। गुस्साएं कावड़ियों ने लाठी डंडों से हमला कर कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं कार सवारों के साथ भी मारपीट की। हंगामे की सूचना पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और कार सवारों को बचाया। वहीं, फोर्स बुलाकर दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया। वहीं, मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत से आए लोग गंगा जल लेकर कार से लौट रहे थे। तभी उनकी कार सहारनपुर के गंगोह से आए कांवड़ियों की कांवड़ से टकरा गई। कांवड़ टकरा जाने से नाराज कांवड़िए और उसके साथियों ने कार पर डंडों से हमला किया। फिर कार सवारों को भी बाहर निकालकर पीटा। इतना ही नहीं लाठी डंडों से हमला करके कार को चकनाचूर बना दिया। कार सवारों ने दोबारे गंगा जल लाने की बात भी कही, लेकिन कांवड़ियों ने उनकी एक न सुनी। इसी बीच हंगामे की सूचना पुलिस तक पहुंची। जिस पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। कांवड़ियों के चलते ट्रैफिक की समस्या होने पर बहादराबाद थाना इंचार्ज नरेश राठौर और चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार आदि की टीम ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद दोनों ही पक्षों को शांतरशाह चौकी ले जाया गया। जहां पर आगे की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!