सत्ता से दूर कुंठित विपक्ष भड़का रहा क्षेत्रीय व जातीय भावनाएं, पूरे नहीं होंगे मंसूबेः धामी
भारतीय जनता पार्टी ने 45 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

करके भी दिखाते हैं।
पार्टी मुख्यालय में हुए स्थापना दिवस के भव्य कार्यक्रम की शुरुआत सीएम एवं प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के ध्वजारोहण के साथ की गई। इस दौरान राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक श्रीमती सविता कपूर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, दायित्वधारी पुनीत मित्तल, डाक्टर देवेंद्र भसीन, कर्नल अजय कोठियाल, हेमराज बिष्ट, विनोद उनियाल गामा, रजनी रावत, देशराज कर्णवाल, ऐश्वर्या रावत, भूपेश उपाध्याय, सुभाष बड़थ्वाल समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी कार्यालय वंदे मातरम गायन के साथ देशभक्ति के नारों से गुंजायमान होता रहा।
ध्वजारोहण के उपरांत प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में आपातकाल के लोकतंत्र सेनानी विकासनगर से चंदन लाल अग्रवाल, देहरादून से हरीश कंबोज, विजय स्नेही और ऋषिकेश के स्वर्गीय इंद्रसैन अग्रवाल के पुत्र अविनाश अग्रवाल को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर उनके योगदान को याद किया।