ऋषिकेश प्रेस क्लब की कार्यकारिणी गठन पर सदस्यों ने जताया विरोध
ऋषिकेश। ऋषिकेश प्रेस क्लब में रविवार को चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुनाव संचालन समिति द्वारा बिना सदस्यो की सहमति के अध्यक्ष व महामंत्री तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा किए जाने से नाराज सदस्यों ने अचानक विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि चुनाव संचालन समिति व संरक्षक द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन वोटिंग के जरिए नहीं कराया गया। साथ ही रविवार को क्लब के कुछ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष आशीष डोभाल व संरक्षक मनोहर काला और अन्य सदस्य भी चुनावी प्रक्रिया में मौजूद नहीं थे। इस दौरान कुछ सदस्यों ने चुनाव समिति पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया। जिससे चुनाव संचालन समिति की मनमानी पर उंगली उठते ही विरोध के स्वर दबाते हुए समिति की ओर से कुछ सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए बिना ही अनुशासनहीनता का मुद्दा बनाते हुए नियम विरुद्ध तरीके से क्लब से निष्काषित किया गया। वहीं चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर उठ रहे सवालों को लेकर बन रही वीडियो का भी कुछ संरक्षकों ने विरोध भी किया जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।