उत्तराखंडजनहित

रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने किया स्कूल छात्रों में गरम कपड़ो का वितरण

 रुडकी। इस कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए, रोटरी क्लब रुड़की एलीट द्वारा, शंकरपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों में सर्दी से बचाव के लिए मोजे, दस्ताने सहित टोपी एवं खाने पीने के सामान बाटा गया । इसका उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना और उनकी शिक्षा में बाधा न आने देना था। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन अनिरुद्ध गोयल एवं को कॉओर्डिनटोर ऐनी श्रीमती तरु गोयल ने छात्रों को सदा अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि, दूसरों की, की गयी आवश्यक सहायता हमे आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। क्लब की वित्त सचिव रोटेरियन रमा गुप्ता ने बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। क्लब सदस्यों ने विद्यालय के वातावरण, शिक्षकों के प्रयासों और विद्यार्थियों की सक्रियता की प्रशंसा की। बच्चो ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रोटेरियन प्रीती अग्रवाल एवं रोटेरियन सविता सिंह ने स्कूल प्रशासन को सदा बच्चों की देखभाल, पोषण, स्वच्छता, सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बरतने के लिए आग्रह किया। रोटेरियन राधे श्याम गुप्ता ने बच्चों से संवाद किया और उनके दैनिक जीवन, पढ़ाई, स्वास्थ्य तथा देखभाल से संबंधित जानकारी दी । स्कूल प्रशासन ने रोटरी क्लब रूडकी एलीट द्वारा समाज कल्याण के लिए समय-समय पर सेवा-आधारित गतिविधियां आयोजित करने की प्रसंशा की। गर्म कपड़ों के वितरण के दौरान बच्चों में काफी उत्साह और खुशी देखी गई, जिससे कार्यक्रम का माहौल भावनात्मक और आनंदमय हो गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दीप्ति कर्माकर, रोटेरियन पियूष गर्ग, रोटेरियन सौमेन कर्मकार, डॉ अनुराधा शर्मा, प्रणव रस्तोगी एवं स्कूल का समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!