उत्तराखंडजनहित

भारी बर्फबारी के दौरान SDRF की त्वरित कार्रवाई, सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला

देहरादून। रात्रि जनपद नैनीताल, उत्तरकाशी एवं टिहरी गढ़वाल के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के कारण विभिन्न स्थानों पर वाहन एवं यात्री फंसने की सूचनाएँ प्राप्त हुईं।
डीसीआर नैनीताल एवं जिला आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर SDRF की टीमों द्वारा रामगढ़–मुक्तेश्वर एवं धानाचुली बैंड क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई करते हुए बर्फ में फंसे वाहनों व यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। धानाचुली बैंड क्षेत्र में JCB मशीन की सहायता से मार्ग से बर्फ हटाकर लगभग 20–25 वाहनों को सुरक्षित निकाला गया।
इसी क्रम में SDRF पोस्ट घनसाली की टीम द्वारा मयाली रोड, बडियार गांव के पास बर्फ में फंसे 08 व्यक्तियों को वाहन सहित सुरक्षित रेस्क्यू कर घनसाली पहुँचाया गया। उक्त व्यक्ति विवाह समारोह से लौट रहे थे।
इसके अतिरिक्त SDRF मुख्यालय उजेली, उत्तरकाशी की टीम द्वारा लम्बगांव मोटर मार्ग, चौरंगी क्षेत्र में बर्फ में फंसे लगभग 75 लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
SDRF द्वारा सभी स्थानों पर समन्वित एवं प्रभावी रेस्क्यू कार्य किया गया। सभी लोग सुरक्षित हैं तथा किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!