बिना रजिस्ट्रेशन करने वालो यात्रियों को चेकिंग प्वाइंट से आगे न जाने दें: एसएसपी
एसएसपी दून ने रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेंटर का औचक निरीक्षण
ऋषिकेश। एसएसपी दून अजय सिंह ने मंगलवार को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने चेकिंग प्वाइंटों का भी औचक निरीक्षण किया और पुलिस आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा ऋषिकेश तथा रायवाला क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग पर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा खांड गांव, गुमानीवाला रोड पर बनाये गये रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुऐ चारधाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री का रजिस्ट्रेशन चैक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को चैकिंग प्वांइट से आगे न जाने देने तथा ऐसे सभी यात्रियों को वापस भेजने के निर्देश दिये गये। इस दौरान रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा व्यवस्थाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार को सयमित रखते हुए इस बात को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पुलिस चैकिंग के दौरान किसी यात्री को अनावश्यक रूप से परेशानियो का सामना न करना पडें।