उत्तराखंडस्वास्थ्य

*6 घंटे तक एंबुलेंस में तड़पती रही प्रसूता और फिर उसने दम तोड़ दिया*

हल्द्वानी।एक हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां पर एक गर्भवती महिला  ने एंबुलेंस में 6 घंटे तक तड़पने के बाद दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार पौड़ी के सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों द्वारा उसे रामनगर सीएचसी में रेफर कर दिया गया। फिर वहां भी हालात नहीं सुधरे तो महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया, जिस वजह से महिला 6 घंटे तक एंबुलेंस में ही सफर करती रही और तड़पती रही। सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचने के बाद जब महिला को चिकित्सकों के पास इलाज के लिए ले जाया गया तो चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी अनुसार मैठाणा ग्वीन मल्ला पौड़ी निवासी अमित गौनियाल यहां  अपनी 24 वर्षीय पत्नी रेनू के साथ रहते थे। अमित की पत्नी रेणु गर्भवती थी और मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने के कारण अमित उसे गांव के पास ही स्थित  बिरोखाल अस्पताल लेकर पहुंचा था। जब वहां हालात नहीं सुधरे तो रेनू को रामनगर सीएचसी में रेफर कर  दिया गया। और फिर हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया इस दौरान एंबुलेंस में 6 घंटे तक सफर कर रही रेणु एंबुलेंस में ही तड़पती रही और उसने अपना दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!