आपदाउत्तराखंड

केदारघाटी में आफत की बारिश ने मचाई तबाही कुसुमगाड़-भीरी गदेरा उफान पर आने से मची चिल्लाहट

केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में पहाड़ी से आया भारी मलबा

रुद्रप्रयाग। मौसम के करवट बदलते ही जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जबकि कई जगहों पर ओले भी बरसे। दोपहर बाद हुई तेज बारिश के चलते जहां केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा में बंद हो गया, वहीं कुसुमगाड़-भीरी गदेरा भी उफान पर आ गया। गदेरे के उफान पर आने से अफरा-तफरा का माहौल बन गया। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान लोगों की चिल्लाने की आवाज भी सुनाई दी।
रुद्रप्रयाग जिले के कई इलाकांे में मूसलाधार बारिश हुई, जबकि कई जगहों पर ओले भी गिरे। मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में पहाड़ी से भारी मलबा के साथ बोल्डर भी गिर गए, जिस कारण हाईवे बंद हो गया। हाईवे के घंटों बंद रहने से राजमार्ग के दोनों ओर लम्बा जाम भी लग गया। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजमार्ग को खोलने को लेकर एनएच विभाग की मशीने जुटी रही। इसके साथ ही केदारघाटी में मूसलाधार बारिश के चलते कुसुमगाड़-भीरी गदेरा भी उफान पर आ गया। गदेरे के उफान पर आने के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों के चिखने-चिल्लाने के बाद लोग अपने घरों को छोड़कर भागे। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नेगी ने कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर सफर करना मुश्किल हो रहा है। लोगों को जान हथेली पर रखफर आवाजाही करनी पड़ रही है। खासकर हाईवे के बांसबाड़ा सहित अन्य डेंजर जगहों पर पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। उन्होंने लोगों से सावधानी के साथ यात्रा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण गाड़-गदेरे भी उफान पर आ गए हैं, जिससे इनसे सटे भवनों को खतरा पैदा हो गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!