उत्तराखंडपुलिस डायरी

तीन अवैध मजारें ध्वस्त,दो सप्ताह पूर्व दिया था नोटिस

ध्वस्तीकरण के दौरान भारी पुलिस बल रहा तैनात

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में प्रशासन ने शनिवार को अवैध मजारों पर कार्रवाई की। इस दौरान रामनगर के ढेला और ढिकुली इलाके में बनी तीन अवैध मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। क्षेत्र में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए पहले से ही मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक रामनगर के ढेला और ढिकुली क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में अवैध मजारें बनी हुई थीं। इन्हें प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। आरोप है कि ये सभी मजारें बिना किसी वैध अनुमति के रिसॉर्ट परिसरों के भीतर बनाई गई थी। कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार, राजस्व विभाग, वन विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया ढेला और ढिकुली क्षेत्र में अवैध रूप से बनी तीन मजारों को आज ध्वस्त किया गया है। इनमें से दो ढेला क्षेत्र और एक ढिकुली स्थित रिसॉर्ट परिसर में थी। इन मजारों को बिना अनुमति के जमीन कब्जा कर बनाया गया था।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। भविष्य में अगर कहीं और भी ऐसी अवैध मजारों की जानकारी मिलती है, तो प्रशासन उसी सख्ती से कार्रवाई करेगा। कानून के दायरे में रहते हुए किसी को भी अवैध कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रशासन को इस तरह की शिकायतें लंबे समय से मिल रही हैं कि क्षेत्र में अवैध धार्मिक ढांचों का निर्माण किया गया है। शिकायतों के बाद मामले की जांच की जा रही है। जांच में जहां भी कुछ गलत मिल रहा है, उसे तोड़ा जा रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध धार्मिक स्थलों और अवैध मस्जिदों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर बीते लंबे समय से इस तरह के धार्मिक स्थलों और मस्जिदों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद जहां पर भी खामी मिलती है, वहां पर अवैध निर्माण को तोड़ा जाता है। इसे अलावा सीएम धामी ने अवैध मस्जिदों को मिलने वाली फडिंग के सोर्स की भी जांच करने के आदेश दिए थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!