उत्तर प्रदेशपुलिस डायरी

संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में पथराव-आगजनी, तीन लोगों की मौत

एस ओ व सीओ और इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

12 लोगों को हिरासत में लिया गया हिरासत में
संभल। शाही जामा मस्जिद का 4 दिन बाद दोबारा सर्वे शुरू हुआ तो बवाल हो गया। सर्वे करने के लिए पहुंची टीम के मस्जिद में घुसने के बाद जमा भीड़ हिंसक हो गई। कुछ ही देर में पुलिस फोर्स पर पथराव होने लगा। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद आंसू गैस के गोले भी दागे गए। लेकिन उपद्रव बढ़ता ही गया। पथराव में सीओ-इंस्पेक्टर, एसपी के गनर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के भी पैर में चोट लगी है। जबकि कई पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ कार में आग लगा दी गई। इस मामले में करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि एसपी के पैर में भी चोट लगी है। वहीं एसपी का कहना है कि उपद्रवियों को बख्शेंगे नहीं, उन पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।मुरादाबाद मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की।
सुबह 7।30 बजे शाही जामा मस्जिद का फिर से सर्वे करने के लिए रविवार को एडवोकेट कमीशन रमेश राघव, हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, अधिवक्ता गोपाल शर्मा, प्रिंस शर्मा, विष्णु शर्मा पहुंचे। वहीं जामा मस्जिद के सदर जफर अली के अलावा मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग भी साथ रहे। जबकि मौके पर डीएम डॉक्टर राजेंद्र सिंह पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात हो गई। मस्जिद तक जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी, ताकि भीड़ न जुटे, लेकिन ये उपाय नाकाफी हुए।
तनाव भरे माहौल में लोग शाही जामा मस्जिद के पास जुटने लगे। सर्वे शुरू होने के कुछ देर बाद ही बवाल शुरू हो गया। हजारों की तादात में लोग जुटे लोगों ने देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। पुलिस फोर्स को पथराव पर लाठीचार्ज करना पड़ा। हालात को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। फिर भी भीड़ हिंसक बनी रही। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों की बाइकें फूंक दीं। पथराव में एसपी के पैर में भी चोट आई। इसके साथ ही सीओ-इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह हालात काबू में किए।

उपद्रवियों पर लगेगा एनएसए
संभल। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि पुलिस को टारगेट बनाकर पथराव किया गया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मेरे भी पैर में चोट लगी है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को निशाना बनाया गया है। पास ही दूसरी बाइक और अन्य गाड़ियां खड़ी थीं लेकिन उपद्रवियों ने उनको नुकसान नहीं पहुंचाया। कहा कि माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। इन सभी की शिनाख्त कर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बहाल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!