उत्तराखंडमतदान

3 बजे तक मंगलौर में 56.58 और बदरीनाथ में 42.50 फीसदी हुआ मतदान

उत्तराखंड की 2 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी
देहरादून। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। मंगलौर सीट पर तीन बजे तक 56.58 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं बदरीनाथ सीट में तीन बजे तक 42.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 1.00 बजे तक 34.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर विधानसभा सीट उप निर्वाचन में दोपहर 1 बजे तक 44.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तराखंड की 2 सीटों पर चल रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में 11.00 बजे तक 21.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव में 11 बजे तक 26.99 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
चमोली के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने आदर्श दिव्यांग मतदेय स्थल कुंड कॉलोनी में अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बूथ पर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने भी बदरीनाथ विधानसभा सीट पर वोट डाला। महेंद्र भट्ट ने अपने गांव ब्राह्मण थाला में अपना मतदान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!