उत्तराखंडहादसा

*लैंसडाउन में हरियाणा के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार*

बच्ची की मौत, चार लोग घायल

श्रीनगर। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला लैंसडाउन से सामने आया है। जहां लैंसडाउन धूरा मार्ग पर पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरी। इस हादसे में 3 साल की बच्ची की जान चली है। जबकि, कार सवार चार लोग घायल हो गए। वहीं, हादसे की सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि हरियाणा के रोहतक के पर्यटक लैंसडाउन घूमने आए थे। जो धूरा स्थित एक रिजॉर्ट में रुके। इसके बाद शनिवार देर रात वो रिजॉर्ट में चेकआउट कर धूरा से वापस लैंसडाउन की ओर निकले। तभी वापसी के दौरान उनकी कार बंशीघाट शमशान घाट के पास मोड़ पर अनियंत्रित हो गई। जिससे कार 10 मीटर खड्डे में गिर गई। जिससे एक बच्ची की मौत हो गई।
मोहम्मद अकरम ने बताया कि कार हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को छावनी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटद्वार अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बच्ची की मौत के बाद परिवार सदमे में है। उधर, हरियाणा में कार हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

कार हादसे में मृत
शानू (उम्र 3 वर्ष), निवासी, रोहतक, हरियाणा

कार हादसे में घायल
विनय (उम्र 34 वर्ष), निवासी, रोहतक, हरियाणा
मुकेश (उम्र 58 वर्ष), निवासी, रोहतक, हरियाणा
श्वेता (उम्र 32 वर्ष), निवासी, रोहतक, हरियाणा
खुशबू (उम्र 25 वर्ष), निवासी, रोहतक, हरियाणा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!