हल्द्वानी। बीती रात बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी है। रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ, और कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे आस-पास के लोग जाग उठे। मृतकों की पहचान बनभूलपुरा लाइट नंबर 13 निवासी शबाना (45) और उनके बेटे अब्दुल यज्जान (15) के रूप में हुई है। घायल बेटे अब्दुल रहमान उर्फ लवी (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें सवार लोग खून से लथपथ पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया, लेकिन तब तक शबाना और उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि यह परिवार मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहा था।