उत्तराखंडपुलिस डायरी

लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में घायल

यूपी में कई मामलों में रहे हैं वांछित

रुद्रपुर। लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नानकमत्ता पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि घटना को अंजाम देने वाले कुछ और लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। घायल बदमाशों से लूट की ज्वैलरी, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक नानकमत्ता थाना पुलिस ने तमंचे और धारदार हथियार से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक 9 फरवरी की रात्रि में नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 3 अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसे और हथियारों के बल पर घर में रखे ज्वैलरी और नकदी लूट ले गए। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो कुछ संदिग्ध लोग चिह्नित किए गए।
देर रात टीम को सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश उसी क्षेत्र में अपने हिस्से का माल लेने आ रहे हैं। सूचना पर टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया तो दो युवक बाइक में आते हुए दिखाई दिए। जब टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना नाम अली जमा निवासी शाहजहांपुर और जुबेर निवासी बरेली बताया है। दोनों आरोपियों से लूट की ज्वैलरी और 2 दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों ने बताया कि लूट में कुछ लोग और शामिल थे। आरोपियों के खिलाफ यूपी में लूट हत्या और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!