उत्तराखंडपरिवहन

उत्तराखंड रोडवेज को मिलेंगी 200 नई बसें, सीएम धामी ने दी मंजूरी

देहरादून। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बीएस-4 और डीजल बसों के आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जिसके चलते बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही दिल्ली में ना हो पाने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सीएस राधा रतूड़ी से परिवहन सचिव को वाहनों के खरीद को लेकर उचित स्तर पर बात करने के निर्देश दिए थे। परिवहन सचिव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। जिस पर सीएम ने 100 नई बसों को खरीदने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है।
दिल्ली में बस संचालन को लेकर आई दिक्कतों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा निर्णय लेते हुए परिवहन सचिव को 100 नई बसों को खरीदने के प्रस्ताव पर मंजूरी देने के साथ ही 100 अनुबंधित बसों को भी अनुमति दे दी है। साथ ही इस दिशा में तेजी से कार्य करने के भी सीएम ने निर्देश दिए हैं। दरअसल, परिवहन निगम के पास ठै-6 की बसों की संख्या काफी कम है। जबकि ठै-4 और पुराने मॉडल की डीजल बसों की संख्या काफी अधिक है। इसके चलते दिल्ली रूट पर बसों के संचालन में दिक्कत आ रही है।
कुछ महीने पहले परिवहन निगम की बोर्ड बैठक के दौरान नई मॉडल की 100 डीजल और 75 सीएनजी की बसें खरीदने पर मंजूरी बनी थी। इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। लेकिन अभी भी ये प्रस्ताव शासन में पेंडिंग पड़ा हुआ है। जिसके चलते बीते दिन सीएस ने परिवहन विभाग की बैठक के दौरान इस प्रस्ताव पर निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद परिवहन निगम 100 नई बसें खरीदने जा रहा है साथ ही 100 बसे अनुबंधित करने की कवायद में जुट गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!