उत्तराखंडविकास

हमारा लक्ष्य जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरनाः धामी

काशीपुर प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम ने की शिरकत
कहा- योजनाओं में शामिल किए जाएंगे सुझाव
सम्मेेलन में निकले निष्कर्ष से विकास को मिलेगी रफ्तार

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान विभिन्न वर्गों से पहुंचे प्रबुद्ध जनों से समस्याओं और सुझाव लेते हुए चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हुए मंथन से निकले निष्कर्ष को विकास के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं में शामिल किया जाएगा। वहीं, सीएम धामी मंगलवार को सिख समाज के नौवें गुरु तेग बहादुर और उनके साथ शहीद हुए भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन में शामिल होंगे।
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में पहुंचे सीएम पुष्कर धामी का पार्टी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने सम्मेलन में शिरकत करने काशीपुर के विभिन्न वर्गों से पहुंचे प्रबुद्धजनों से समस्याओं और सुझाव लेते हुए विस्तार से चर्चा की। सीएम धामी ने कहा कि काशीपुर से उनका शुरू से ही लगाव रहा है।
काशीपुर से प्रबुद्धजनों से संवाद करके नई शुरुआत हुई है। इसके जरिए से समाज के विभिन्न भागों से आए प्रबुद्धजनों से उनकी समस्याएं और सुझाव के माध्यम से जनसंवाद हो पाया। सीएम धामी ने कहा कि इस संवाद के माध्यम से समाज के बीच में चल रही गतिविधियां और विचारों को जानने में मदद मिली। जिससे सरकार को चलाने में और नीतियों को बनाने में राज्य को सहायता मिलेगी। इस तरह के प्रबुद्धजन सम्मेलन को राज्य में अन्य स्थानों पर भी बढ़ाया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी के बारे में सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता ने हमें लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, नगर निकाय के चुनाव और हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भरपूर आशीर्वाद एवं समर्थन दिया है।
हमारा लक्ष्य जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना और समाज के अंतिम छोर तक सरकार की नीतियों, योजनाओं आदि को पहुंचाना है। इसको लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं। उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना संकल्प है। इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए हम दिन-रात काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!