उत्तराखंडपुलिस डायरी

उत्तरकाशी घटनाः धारा 163 के उलघंन मामले में एक धार्मिक संगठन के तीन गिरफ्तार

उत्तरकाशी। लाठीचार्ज और बवाल के बाद शनिवार को फिर से जनपद के बाजार खुले। किन्तु शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जनपद में अभी धारा 163 लागू है। इस बीच काली कमली धर्मशाला में बैठक और प्रेस वार्ता बुलाने पर धारा 163 के उल्लघंन मामले में पुलिस ने एक समुदाय के धार्मिक संगठन के तीन पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.। गिरफ्तार होने वालों में जितेंद्र सिंह, सोनू नेगी और सूरज डबराल शामिल हैं। इन तीनों पर पुलिस ने बवाल करने के मामले में भी पहले से मुकदमा दर्ज किया हुआ है। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में आयोजित आक्रोश रैली के दौरान बवाल हो गया था। बेकाबू हुए रैली में आए लोगों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इसके बाद जनपद मुख्यालय सहित रवांई घाटी के बड़कोट, पुरोला, मोरी, ब्रह्मखाल आदि क्षेत्रों में व्यापारियों ने बाजार बंद रखे। बाजार शनिवार को पूर्ण रूप से खुल गए। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास मौजूद मस्जिद की वैधता को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल मुखर हुआ था। दल के कार्यकर्ताओं ने 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में महारैली निकाली थी। स्थानीय व्यापारियों ने भी महारैली को अपनी दुकानें और बाजार बंद करके समर्थन दिया था। जिसके बाद गुरुवार को संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!