आस्थाउत्तराखंड

कांवड यात्रा को लेकर मतबूत व्यवस्था की जाएः धामी

सीएम ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड मेले को लेकर ली समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस व मेडिकल स्टाफ तैनात करने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड कांवड सेवा ऐप बनाने को कहा
हरिद्वार। जिले में आगामी 11 जुलाई से कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है। कांवड़ मेले को लेकर सरकार, शासन-प्रशासन और पुलिस काफी गंभीर हैं। बीते लंबे समय से प्रशासन और पुलिस कांवड़ मेले की तैयारियों में जुटी हुए हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने कांवड़ मेले और मानसून की तैयारियों की समीक्षा की।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का पूरा प्रयास चारधाम और कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा करवाना है। फिलहाल मौसम साफ है। हालांकि बीच-बीच में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रा को रोका जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार कांवड़ यात्रा पर आने वाले शिवभक्तों का स्वागत करती है। शिव भक्त यात्रा का सुखद अनुभव लेकर जाये, उनके लिए सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है। सीएम ने बताया कि उन्होंने खुद सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। उनका प्रयास है कि कांवड़ यात्रा दिव्य और भव्य हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अब तक के कार्यकाल को किस तरह के देखते हैं। इस सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्ग दर्शन में उनकी सरकार ने अनेक विकास के काम किए हैं। नवाचार को आगे बढ़ाया है। आगे भी इसे जारी रखने का प्रयास रहेगा। वहीं पहलगाम आतंकी हमले से सबक लेते हुए सरकार की तरफ से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्र से भी कांवड़ मेले के लिए फोर्स मांगी गई है।
समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी तैयारियों को बड़े स्तर पर किया जाए जिससे ये अनुभव आगामी कुंभ मेले में भी काम आए। ग्रीन और क्लीन कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और आसपास के 30 किमी के दायरे में हर 1 से 2 किमी पर मोबाइल टॉयलेट, पानी, कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष गाड़ियों की तैनाती की जाए। साथ ही हर 5 किलोमीटर पर स्वास्थ्य केंद्र, एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों को उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप बनाने के भी निर्देश दिए हैं, जिसमें कांवड़ियो को सभी डिटेल उपलब्ध कराई जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!