केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को वोट डालने उमड़े मतदाता
उपचुनाव के लिए 3 बजे तक 47 फीसदी वोटिंग 130 पोलिंग बूथों पर लगाए गए सीसीटीवी
देहरादून। विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी हो गया है। मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग वोटिंग के लिए सुबह से घरों से निकलने शुरू हुए और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से पहली बार किसी चुनाव में 75 फीसदी पोलिंग (130 पोलिंग बूथ) बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 205 गाड़ियों की जीपीएस से निगरानी होगी। वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।केदारनाथ उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस हॉट सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 90 हजार 875 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 44 हजार 919 पुरुष और 45,956 महिला वोटर हैं। 1092 दिव्यांग और 641 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं। पहली बार वोटिंग करने वालों की संख्या 2 हजार 441 है।निर्वाचन आयोग ने 10 संवेदनशील बूथ को चिन्हित किया है। जबकि केदारनाथ विधानसभा को 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा है।
केदारनाथ। केदारनाथ विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी। सुबह आठ बजे से शुरू होकर, सुबह नौ बजे तक 4.30 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 17.6 प्रतिशत हो गया, जबकि दोपहर एक बजे तक कुल 34.40 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान के दौरान मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं और मतदान के प्रति उनका उत्साह देखा जा रहा है। खासकर बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने में छात्र मदद कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भी अपने-अपने वोट डाले। इस उपचुनाव में कुल 90,875 मतदाता भाजपा, कांग्रेस और अन्य छह प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे, जिनमें 44,919 पुरुष और 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, और सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्यों पर पहुंच चुकी हैं।