उत्तराखंडचुनावी दंगल
ऋषिकेश में क्षेत्रवाद को लेकर सेवानिवृत्त कैप्टन सुन्दर सिंह रावत और भाजपा से मेयर प्रत्याशी पासवान ने क्या कहा आज का आदित्य न्यूज से

ऋषिकेश: ग्राम मजखेत पट्टी भदूरा तहसील प्रताप नगर के नई टिहरी गढ़वाल निवासी और सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन सुंदर सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्रवाद नहीं होना चाहिए, इससे देश व राज्य का नुकसान होता है।
मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने कहा कि क्षेत्रवाद करना गलत है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश धर्मनगरी है ऐसा प्रचार करने से बचना चाहिए।