आबकारीउत्तराखंड

ऋषिकेश आबकारी टीम ने दो लोगों से अवैध शराब बरामद की

ऋषिकेश आबकारी टीम ने ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में अबैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई ,जिसमें छापेमारी के दौरान जाटव बस्ती से अभियुक्ता कश्मीरी पत्नी गेंदालाल के घर से 30 पाउच माल्टा देसी शराब बरामद हुए अभियान को आगे बढ़ते हुए कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में नंदकिशोर साहनी के घर की तलाशी लेने पर 24 पाउच माल्टा देसी शराब तथा 28 पव्वे m c d no 1 whisky बरामद हुई कुल दो अभियुक्तौ के कब्जे से 55 पाउच माल्टा देसी शराब तथा 28 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा  पंजीकृत किया गया । आबकारी टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा बिष्ट के निर्देशन में कार्रवाई की गई, टीम में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, उमराव सिंह राठौर, आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, दीपा, राकेश, गोविंद सिंह, हेमंत सिंह, एवं कांस्टेबल आशीष चौहान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!