अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का हुआ सम्मान
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटल ट्रस्ट के ग्राम्य विकास संस्थान की पहल

डोईवाला। अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस-2025 के अवसर पर हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के ग्राम्य विकास संस्थान की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों — जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, स्व-सहायता समूह, उद्यमिता और सामाजिक सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाली ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित किया गया।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के आदिकैलाश सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साहसिक पर्यटन व्यवसायी किरण भट्ट ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि, “गांव की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की नई मिसाल बन रही हैं। वे न केवल अपने परिवार बल्कि समाज के विकास में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। ग्रामीण महिलाओं को अवसर और संसाधन दिए जाएं, तो वे हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा सकती हैं।”
डायरेक्टर ऑपरेशंस साधना मिश्रा ने कहा कि “एसआरएचयू और ग्राम्य विकास संस्थान लगातार ग्रामीण महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहे हैं। आज सम्मानित की गई महिलाएं दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। यह आयोजन महिलाओं के मनोबल को बढ़ाने और समाज में उनके योगदान को रेखांकित करने के उद्देश्य से किया गया।
आरडीआई के उप-निदेशक डॉ. राजीव बिजल्वाण ने ग्रामीण महिलाओं के उत्थान में ग्राम्य विकास संस्थान की भूमिका को विस्तृत रुप में बताया।
समारोह के अंत में सभी को ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिलकर कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में डॉ.प्रीति कोठियाल, सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एश्वर्या ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नितेश कौशिक ने प्रस्तुत किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
उषा सिंह, नीलम पांडे, माया शर्मा, लीला उनियाल, रिचा, सुनीता, मीना, शिखा, संध्या, ज्योति, निर्मला बिजलवान और पवनीदीप कौर।