स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन
थिंक फार्मासिस्ट, थिंक हेल्थ थीम पर पोस्टर, क्विज व नुक्क्ड़ नाटक आयोजित

डोईवाला : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान थिंक फार्मासिस्ट, थिंक हेल्थ, की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
एसआरएचयू स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ पर डीन डॉ. प्रीति कोठियाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों के बारे में बताया और समाज की सेवा हेतु पेशेवर ईमानदारी बनाए रखने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर एक गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता वैज्ञानिक निदेशक, भारतीय फार्माकोपिया आयोग डॉ. वी. कैलासेल्वन ने फार्माकोपिया की भूमिका और दवा की गुणवत्ता, सुरक्षा और मानकों को सुनिश्चित करने में इसके महत्व पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। वक्ता डॉ. विपन के. शर्मा ने फार्मेसी के क्षेत्र में आवश्यक दृष्टिकोण पर छात्रों को संबोधित करने के साथ व्यावसायिकता, समर्पण और नैतिक जिम्मेदारी पर जोर दिया। पूजा शर्मा ने फार्मास्यूटिकल पेशे में आवश्यक कौशल के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति से समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका, स्व-चिकित्सा के दुष्प्रभावों तथा विवेकपूर्ण दवा उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया और डॉली ने प्रथम, भव्या व अनादि द्वितीय व उर्मि त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ. उज्जवल नौटियाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।