आबकारीउत्तराखंड

ऋषिकेश आबकारी टीम ने रेस्टोरेंट से अवैध शराब बरामद की

ऋषिकेश: आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा श्यामपुर स्थित द बैठक रेस्टोरेंट में दबिश की गईं , दबिश के दौरान 01 अभियुकत नीरज भंडारी पुत्र नाथूराम निवासी खदरी श्यामपुर, थाना ऋषिकेश के कब्जे से 10 पाउच माल्टा देशी शराब एवं 48 पव्वे 8 pm गोल्ड व्हिस्की बरामद हुए जिसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । आबकारी टीम का नेतृत्व प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक द्वारा किया गया जिसमें , प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, हेमंत, दीपा डोबरियाल,
आबकारी सिपाही , आशीष चौहान सम्मिलित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!