उत्तराखंडहादसा

खाई में गिरा पेट्रोल-डीजल से भरा ट्रक,टैंक फटने से बहने लगा ईंधन

देहरादून। शनिवार की सुबह केम्पटी फॉल के पास पेट्रोल और डीजल से भरा एक ट्रक पेट्रोल पंप के ठीक सामने अचानक गहरी खाई में गिर गया। खाई में गिरते ही ट्रक के टैंक फट गए और डीजल-पेट्रोल का तीव्र रिसाव शुरू हो गया। जिससे इलाके में आग लगने का खतरा गहरा गया। घटना सुबह के समय की है, जब देहरादून से आ रहा ट्रक, जो पेट्रोल और डीजल से पूरी तरह भरा हुआ था, केम्पटी स्थित पेट्रोल पंप पर आपूर्ति के लिए रुका था। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने ट्रक को हैंड ब्रेक लगाकर खड़ा किया और पंप की ओर चला गया। लेकिन कुछ ही पलों में ट्रक धीरे-धीरे पीछे की ओर खिसकता हुआ खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से ट्रक के ईंधन टैंक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पेट्रोल-डीजल तेजी से बहने लगा। पूरे इलाके में पेट्रोल की गंध फैल गई ।रिसाव इतना अधिक था कि पेट्रोल व डीजल की धारा सड़क की ओर बहने लगी। घटना की सूचना मिलते ही केम्पटी पुलिस और मसूरी फायर सर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। फायर सर्विस अधिकारियों ने आग की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की।
फायर सर्विस और स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए रिसते हुए ट्रक से पेट्रोल और डीजल को एक अन्य खाली टैंकर में स्थानांतरित करना शुरू किया गया। इसके लिए विशेष पाइप का उपयोग किया गया, ताकि किसी भी चिंगारी या घर्षण से आग न लगे। फायर ऑफिसर धीरज तडियाल ने बताया कि दीपावली के समय पर पेट्रोल और डीजल से भरा ट्रक गिरना खतरा भरा है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक में तकनीकी खामी हो सकती है। पुलिस तकनीकी टीम की सहायता से पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!