उत्तराखंडशिक्षा

*उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से होंगी शुरू*

रामनगर। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की तरीखों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने आज शुक्रवार 29 दिसंबर को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न होगी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के संयुक्त सचि शिव पूजन सिंह ने कहा कि 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं परीक्षाएं शुरू हो रही है, जो 16 मार्च तक चलेगी। उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार दो लाख 10 हजार 354 परीक्षार्थी शामिल होगे, जिसमे से 10वीं में 1,15,606 है। इसमें से भी 1,13,281 संस्थागत और 2325 व्यक्तिगत है।
इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 94,748 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें से 90351संस्थागत है और 4397 परीक्षार्थी व्यक्तिगत शामिल होगे। वहीं बीते साल की बात कि जाए तो 2022-23 में 10 वीं और 12 वीं में कुल 259340 परीक्षार्थी शामिल थे, जबकि इस बार 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे यानी इस बार पिछले साल के मुकाबले 48,986 परीक्षार्थी कम है।उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से मिली जानकारी के अनुसार इस बार प्रदेशभर में कुल 1288 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 159 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र शामिल है। बता दें कि हरिद्वार में पांच और पिथौरागढ़ में एक अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। संयुक्त सचिव शिव पूजन सिंह ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगी, जिसको लेकर शिक्षा विभाग की सभी तैयारियों पूरी कर ली है।

16 जनवरी से होगी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी कर दी है। प्रैक्टिकल परीक्षा 16 जनवरी 2024 से शुरू होंगी। अभी बोर्ड ने लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा परिषद ने बोर्ड एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे 30 अप्रैल 2024 तक जारी किए जाएंगे।

सुबह की शिफ्ट में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी। हालांकि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह साढ़े नौ बजे पहुंच जाना होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह नौ बजकर 45 मिनट पेपर बांट दिए जाएंगे। दरअसल छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!