*हिमालयन अस्पताल में शिशुओं में होने वाली जन्मजात विकृतियों के विषय में दी जानकारी*
*डोईवाला* । हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में राष्ट्रीय बाल चिकित्सा सर्जरी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल में आने वाले लोगों को चिकित्सकों ने शिशुओं में होने वाली जन्मजात विकृतियों को उसके प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।
शुक्रवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों के लिए सुरक्षित सर्जिकल विकल्पों के बारे में जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। कहा कि हिमालयन अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ ही आधुनिक उपकरण मौजूद है। अस्पताल के चिकित्सकों ने पूर्व में कई सफल नवजात सर्जरी की है। विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह ने पीडियाट्रिक सर्जरी करने की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। साथ ही विभिन्न प्रकार की जन्मजात विसंगतियों के चित्र और उनके उपचार के बारे लोगों को जानकारी दी। डॉ. यासिर अहमद लोन, डॉ. आयशा नाज ने लोगों को विभिन्न प्रकार की बाल शल्य चिकित्सा के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. शाल्विका, डॉ. सौरभ, डॉ. ऋषभ, डॉ. दीपक, नर्सिंग पर्यवेक्षक सिस्टर मणि ने लोगों को जानकारी दी।