देहरादून। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर हो अत्याचारों की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से ’बिज़नेस एंड सर्विसेज़ एसोसिएशन जिला मेजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर बिज़नेस एंड सर्विसेज़ एसोसिएशन के पधाधिकारी नवीन गोयल ने कहा कि बांग्लादेश की अंतिरिम सरकार हिन्दुआंे की सुरक्षा मंे पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। वहां पर हिन्दू महिलाआंे और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। जिससे हिन्दू समाज बांग्लादेश में भय के वातावरण में अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से अपील की कि वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर हिन्दुआंे पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कार्यवाही करने का आग्रह करे।