उत्तराखंडबजट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ई-विधान एप्लीकेशन का किया लोकार्पण

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का डिजिटल बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। अभिभाषण समाप्ति के बाद अब दोपहर 3 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने राज्यपाल के अभिभाषण का पारण किया। उसके बाद विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह विधानसभा पहुंचे जहां उनका स्वागत विधानसभा के प्रवेश द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे।
विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन है। इसकी शुरुआत राज्यपाल के आभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बजट सत्र की अवधि को बढ़ाने की मांग की है। वहीं सदन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक खजान दास और पार्वती दास भी मौजूद थे।
बजट सत्र के पहले दिन सदन राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ। राज्यपाल ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड, देश का पहला राज्य है। इसमें प्रमुख रूप से महिला हितों की रक्षा की गई है।
बता दें कि, ये सत्र खास होने वाला है क्योंकि पहली बार उत्तराखंड सरकार बजट सत्र को ई-नेवा (नेशनल ई विधान एप्लीकेशन) के अंतर्गत संचालित करवा रही है। सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ई-विधान एप्लीकेशन का लोकार्पण किया। विधानसभा के सभी कार्य अब डिजिटल हो सकेंगे। ई-विधानसभा प्रणाली के तहत राज्यपाल अभिभाषण से लेकर विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल, विधायकों को कार्यसूची और अन्य सभी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे। पेपरलेस विधानसभा की दिशा में सभी माननीयों की टेबर के आगे टैब लगाए गए हैं। इस टैब में बजट भी दिखाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!