हिस्ट्रीशीटर पंकज व विनय क्षेत्री की हत्या में भी शामिल था फरार आरोपी रामवीर
देहरादून। भारद्वाज के घर पर फायरिंग कर एक की हत्या करने वाला रामवीर पूर्व में भी हिस्ट्रीशीटर पंकज व विनय क्षेत्री हत्याकाण्ड में भी शामिल रहा है। जो वर्तमान मेें पैरोल पर जेल से बाहर है।
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व अजबपुर निवासी विनय क्षेत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ ही रामवीर सहित चार लोगों को नामजद किया गया था। जिसके बाद वह जेल गया था तथा जमानत पर छूटा था। जिसके बाद उसने यहां पर आना जाना शुरू कर दिया। यहां पर जमीनों की खरीद फरोख्त व विवादित जमीनों पर कब्जा करने के धंधे में लिप्त हो गया था। जिसके चलते इसके द्वारा नेहरू कालोनी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पंकज के यहां भी आना जाना था। वहीं किसी बात को लेकर इसकी पंकज से अन्दर खाने रंजिश हो गयी और इसने पंकज को ठिकाने लगाने का मन बना दिया। इसी दौरान करीब साढे तीन साल पहले रामवीर पंकज को साथ लेकर खतौली की तरफ गया था तथा रास्ते में गाडी के अन्दर ही पंकज की गोली मारकर हत्या कर उसके शव को कार की डिग्गी में रखकर जा रहे थे तभी इनकी कार पंचर हो गयी और वह पंकज की लाश व कार को छोडकर फरार हो गये। जब खतौली पुलिस को लावारिस कार का पता चला तो उन्होंने उसकी तलाशी ली तो कार की डिग्गी से पंकज का शव मिलने से सनसनी फैल गयी और उन्होंने जब शव की शिनाख्त करायी तो पता चला कि मृतक नेहरू कालोनी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश पंकज है। जिसके बाद खतौली पुलिस ने दून पुलिस से सम्पर्क कर सारी जानकारी दी थी। अब देखने वाली बात है कि हत्याओं को अंजाम देने वाले बदमाश की दून में एक बार फिर से सरगर्मी बढ गयी थी और दून पुलिस को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी जिसके चलते उसने फिर एक ओर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।