अतिक्रमणउत्तराखंड

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई रहेगी जारीः धामी

लैंड जिहाद, लव जिहाद व थूक जिहाद जैसी गलत हरकतों से सख्ती से निपटने के दिए आदेश

भर्तियों में धांधली रोकने व अवैध रूप से धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाए
80 हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग भी हो चुकी
देहरादून। हमारी सरकार किसी जाति धर्म या संप्रदाय के खिलाफ काम नहीं कर रही है। हम सही काम करने वालों से कुछ कहेंगे नहीं लेकिन गलत (इलीगल) काम करने वालों को सहेंगे भी नहीं।
अपनी सरकार के 3 साल होने के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आज यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कहीं। राज्य में मदरसों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध पर मुख्यमंत्री धामी का साफ कहना है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उनकी सरकार का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे राज्य से अतिक्रमण नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण चाहे वह धार्मिक संरचनाओं की आड़ में किया गया हो या मदरसों के रूप में अथवा अन्य किसी भी तरीके से उनके खिलाफ कार्रवाई की ही जाएगी। यह उनकी सरकार का विकल्प रहित संकल्प है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने लैंड जिहाद और लव जिहाद तथा थूक जिहाद जैसी गलत हरकतों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम गलत काम करने वालों के खिलाफ है तथा यह कार्रवाई किसी को टारगेट करने के लिए अथवा किसी धर्म या संप्रदाय के खिलाफ नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में भर्तियों में धांधली रोकने तथा अवैध रूप से धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए तमाम काम किया जा रहे हैं। उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट का जिक्र करते हुए कहा कि विकास के लिए निवेश का आना जरूरी है हमने इन्वेस्टर्स समिट के जरिए 3 लाख 55 हजार करोड़ के निवेश के एम ओ यू उघोग घरानों के साथ साइन किए थे जिसमें से 80 हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग भी हो चुकी है निवेश आने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कल 23 मार्च को धामी सरकार के कार्यकाल के 3 साल पूरे हो रहे हैं इस अवसर पर प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं आज मुख्यमंत्री को रामनगर जिम कॉर्बेट पार्क में एक कार्यक्रम में भाग लेने जाना था जिसे रद्द कर दिया गया है तथा सीएम धामी आज अल्मोड़ा में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं। यह कार्यक्रम सभी जिलों में 30 मार्च तक चलेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!