उत्तराखंडचुनावीं दंगल

*गढ़वाल सीट- बढ़ रहा अनिल बलूनी का कारवां*

जनसंपर्क व रोड शो के माध्यम से जुड़े जनता से

दुर्गेश मिश्रा

पौड़ी। राज्य सभा व गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल जुबानी जंग से अनिल बलूनी वर वार करते आ रहे हैं। ऐसे में अनिल बलूनी किसी प्रकार की जुबानी जंग से दूर बेफ्रिक होकर जनता से जुड़ना बेहतर मान रहे हैं। नाम वापसी की तारीख खत्म होने के बाद गढ़वाल सीट पर 13 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हो गए है। मुकाबला कांग्रेस और भाजपा प्रत्या​शियों के बीच ही माना जा रहा है। हालांकि अंकिता हत्याकांड के मामलों को लगातार उठाने वाले आशुतोष नेगी भी यूकेडी के सिंबल पर चुनाव में लड़ रहे हैं। हालांकि उन्हें जनता का कितना साध मिलेगा यह तो मतदान के बाद परिणाम के दिन पता चल पाएगा। खैर फिलहाल गणेश व अनिल के बीच चुनावी वार भी खूब चर्चाओं में हैं। जहां कांग्रेस के मझे हुए नेता गणेश गोदियाल अनिल बलूनी पर भाषणों के जरिए घेरने में लगे हुए हैं। ऐसे में अनिल बलूनी ने साइलेंट होकर चुनाव प्रचार जोर शोर से शुरू कर दिया है। उन्हें जनता का पूरा सपोर्ट मिलता दिख रहा है। हालाकि पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण उन्हें कड़ी कसरत करनी पड़ रही है पर बलूनी अपनी जीत को आश्वस्त दिख भी दिख रहे हैं।

—————

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!